झारखंड के 18 जिलों में कैंप लगाकर हज यात्रियों को इस दिन से दिया जाएगा प्रशिक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड राज्य हज कमेटी (HAJJ 2022) के द्वारा 18 जिलों में कैंप लगाकर हज पर जाने वालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस कैंप की शुरुआत एक जून से चाईबासा से होगी और 12 जून को गिरिडीह में आखिरी शिविर लगाया जाएगा।

सिमडेगा के हज यात्रियों को आमंत्रित किया गया है

प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक व व्यवस्थापक का भी चयन कर लिया गया है। बताते चलें कि रांची में 5 जून को कडरू हज हाउस (Kadru Haj House) में प्रशिक्षण के लिए शिविर लगाया जाएगा।

इस शिविर में रांची के अलावा खूंटी व सिमडेगा के हज यात्रियों को आमंत्रित किया गया है।

इस शिविर में मुफ्ती अनवर कासमी, मौलाना फैजुल्लाह मिसबाही, सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, मौलाना सलमान कासमी, काजी उजैर कासमी, सफीउद्दीन, मौलाना मंजूर कासमी और हाजी कैसर हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षण देंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article