CM हेमंत सोरेन हैदराबाद से लौटे रांची, अब सबकी निगाहें 17 और 20 मई पर

0
25
Advertisement

रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) विशेष विमान से शनिवार को हैदराबाद गए थे। उनके साथ प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी गए थे। CM हेमंत सोरेन रविवार शाम हैदराबाद से रांची लौट आये हैं।

सीएम की मां रूपी सोरेन भी 17 दिनों तक इलाजरत रहने के बाद लौट आईं हैं। उन्हें हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइंट्रोलोजी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रांची लाया गया।

रूपी सोरेन पेनक्रियाज में इन्फेक्शन से पीड़ित हैं, उनका ऑपरेशन होना था। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री विशेष विमान से मां को इलाज के लिए हैदराबाद ले गए थे।

बेहतर इलाज के लिए रूपी सोरेन को 28 अप्रैल को हैदराबाद ले जाया गया था। इससे उनका रांची के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

वहीं अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मां के साथ छोड़ रांची लौट आए थे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को फिर 11 मई को ही हैदराबाद जाना था।

लेकिन वरिष्ठ IAS अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी के बाद उत्पन्न परिस्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने 11 मई को हैदराबाद जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था।

जवाब पर निर्वाचन आयोग को करना है फैसला

इधर मुख्यमंत्री केलौटने के बाद सरकार और जनता की निगाह 17 मई हाईकोर्ट में चल रही माइनिंग लीज प्रकरण की सुनवाई पर टिक आई है।

साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा 20 मई के बाद लिए जानेवाले निर्णयों पर भी गड़ी है। उल्लेखनीय है कि माइनिंग लीज प्रकरण में जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 9A के तहत निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया था। 10 मई तक सीएम को जवाब देना था।

सीएम ने जवाब देने के बदले एक महीने की समय की मांग की थी। जिसके आलोक में निर्वाचन आयोग ने सीएम को दस दिनों का समय दिया है।

20 मई तक अब सीएम द्वारा दिये जानेवाले जवाब पर निर्वाचन आयोग को फैसला करना है। 9ए के आलोक में राजभवन को अपनी अनुशंसा करनी है।

इस अनुशंसा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उस पर भी राज्य सरकार का भविष्य टिका है।