रांची: झारखंड में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की 11 वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है।
सोमवार को पहली पाली में गणित की परीक्षा संपन्न हुई लेकिन छात्र इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उनके गणित परीक्षा का प्रश्न पत्र बीते रविवार को ही लीक हो गया था इसके बारे में छात्रों को परीक्षा देने के बाद पता चला। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
गणित विषय का प्रश्न पत्र लीक
छात्रों के द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 11वीं की बोर्ड परीक्षा का गणित विषय का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया जा रहा है।
परीक्षा सेड्यूल के अनुसार गणित की परीक्षा सोमवार को पहली पाली में हो गई। लेकिन इस प्रश्न पत्र को यूट्यूब पर रात को ही अपलोड कर दिया गया था।
वायरल वीडियो के प्रश्नों को जब प्रश्न पत्रों से मिलाया गया तो लीक होने वाली बातों की पुष्टि हो गई।
परीक्षा रद्द करने की मांग
परीक्षा केंद्रों में कई छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी उन्हें नहीं थी। लेकिन जब वह परीक्षा देकर बाहर आए तो उन्हें परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी प्राप्त हुई। अब छात्रों का कहना है कि बहुत से केंद्रों पर इसका छात्रों ने लाभ उठाया होगा।
इसलिए वह परीक्षा रद्द करने की मांग करते हैं। छात्रों का कहना है कि वीडियो में प्रश्न के साथ-साथ उसका उत्तर भी बताया गया है। जिसका लाभ कई छात्रों ने उठाया होगा।