रांची: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि आंदोलनकारियों का पेंशन (Pension) पिछले पांच माह से क्यों बंद है।
मोर्चा ने घोषणा की कि नौ जून को भगवान बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि पर अबुआ दिसुम अबुआ राइज के सपनों को साकार करने के लिए एक और आंदोलन किया जाएगा।
मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू महतो (President Raju Mahto) ने रविवार को राजनीतिक दलों से अपील की कि वर्तमान राज्यसभा चुनाव में झारखंडी जनमानस को उम्मीदवार बनाया जाए।
झारखंड आंदोलनकारियों का पेंशन रुका हुआ है
उन्होंने कहा कि झारखंड का जिन मूल्यों को लेकर गठन हुआ, उन मूल्यों की स्थापना हो।
उनके सपनों को धरातल पर उतारने के लिए प्राथमिकता तय हो। कार्य योजना बनाएं और युद्ध स्तर पर नीतिगत तरीके से काम करें।
साथ ही कहा कि विगत पांच माह से झारखंड आंदोलनकारियों का पेंशन रुका हुआ है। इसके लिए जिम्मेदार कौन है। राज्य के गृह विभाग (Home Department) के अधिकारी जवाब दें।