झारखंड भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू (Aditya Sahu) के नेतृत्व में गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत चुनाव प्रक्रिया में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाते हुए उम्मीदवारों की परेशानी दूर करने के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन, स्क्रूटनी आदि की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है लेकिन इसी बीच कई प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारियों की मनमानी भी उजागर हुई है।

विरोधी उम्मीदवारों के नामांकन रोकने के अनैतिक और विधि विरुद्ध प्रयास कर रहे हैं

कई उम्मीदवारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि नामांकन के अंतिम समय में उन्हें अयोग्य घोषित किया जा रहा है। इसमें पिछले चुनाव के खर्च का हिसाब नहीं दिया जाना, अपने ऊपर हुए मुकदमों की जानकारी नहीं देना आदि शामिल हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे लेकिन यह सूचना मिल रही है कि सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि प्रखंड के पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने विरोधी उम्मीदवारों के नामांकन रोकने के अनैतिक और विधि विरुद्ध प्रयास कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में उन्हें समुचित समय उपलब्ध कराते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर दिया जाना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता बालमुकंद सहाय, कुणाल षाड़ंगी, शिवपूजन पाठक, सुधीर श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

Share This Article