झारखंड

झारखंड : परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हटिया-चीराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

दूसरी ओर (संशोधित) प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा होगी

रांची: रेल मंत्रालय की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (railway recruitment board exam) के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08615/08616 हटिया-चीराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

ट्रेन संख्या 08615 हटिया-चीराला रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन सात मई को (केवल एक ट्रिप), हटिया से प्रस्थान करेगी।

ट्रेन का हटिया प्रस्थान 23:55 बजे होगा तथा ट्रेन राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, ढ़ेंकानाल, कटक, भुबनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखपट्टणम, राजमंड्री एवं विजयवाड़ा होते हुए नौ मई को 06:15 बजे चीराला आगमन होगा।

ट्रेन संख्या 08616 चीराला – हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन दस मई को (केवल एक ट्रिप), चीराला से प्रस्थान करेगी।

दूसरी ओर (संशोधित) प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा होगी

ट्रेन का चीराला प्रस्थान 21:30 बजे होगा तथा ट्रेन विजयवाड़ा, राजमंड्री, विशाखपट्टणम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रहमपुर, खोरधा रोड, भुबनेश्वर, कटक, ढ़ेंकानाल, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा एवं राउरकेला होते हुए 12 मई को पांच बजे हटिया आगमन होगा।

इन ट्रेनों में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के पांच कोच, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के छह कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के पांच कोच एवं वातानुकूलित तीन-टियर के पांच कोच, कुल 23 कोच होंगे।

वहीं दूसरी ओर यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मण्डल से परिचालित कई ट्रेनों के पारंपरिक रेक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जाएगा।

इनमें 08185 हटिया – दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 17 मई को जनरेटर यान का एक कोच, एसएलआर डी का एक कोच, सामान्य श्रेणी के पांच कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के चार कोच एवं वातानुकूलित तीन-टियर का एक कोच सहित कुल 12 कोच हैं।

इसके अलावा 08186 दुर्ग – हटिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 18 मई को ट्रेन संख्या 08185 हटिया – दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में 17 मई से 30 मई तक एवं ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग – हटिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में 18 मई से एक जुलाई तक वातानुकूलित फ़र्स्ट क्लास तथा वातानुकूलित दो-टियर के संयुक्त कोच का एक अतिरिक्त कोच भी लगेगा।

एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में ज़्यादा आरामदेह है। इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना मे ज़्यादा उच्य गुणवत्ता के है।

वहीं दूसरी ओर (संशोधित) प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा होगी।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मद्देनजर रखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मण्डल के ट्रेन संख्या 12877 रांची – नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन में छह को उपलब्धता के अनुसार वातानुकूलित तीन-टियर के दो अतिरिक्त कोच के स्थान पर वातानुकूलित तीन-टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker