झारखंड

झारखंड : अलग-अलग जिलों में हुए दो सड़क हादसों में एक मजदूर की मौत, आठ घायल

तुलसीदामर घाटी में ऑटो के पलटने से हुआ हादसा

रांची: राज्य के दो अलग-अलग जिलों में हुए दो सड़क हादसों में एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गए।

गढ़वा के श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर बुधवार को तुलसीदामर घाटी में ऑटो के पलटने से एक अज्ञात महिला सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसकी पहचान श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के मर्चवार गांव निवासी पंकज ठाकुर, कोलझिकी गांव निवासी भीरगुण राज प्रजापति, रमना थाना क्षेत्र के बहियार कला निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर, प्रभादेवी, सरिता देवी, विशुनपुरा के पिपरी कला निवासी वीरेंद्र यादव, एक अज्ञात महिला, खरौंधी के बजरमरवा निवासी शिवम यादव के रूप में हुई है।

इलाज के दौरान हुई मौत

सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल और भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

दूसरी ओर गुमला में थाना रोड स्थित लजीज होटल के समीप मंगलवार को देर रात करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार 35 वर्षीय मजदूर को रौंद दिया।

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस नहीं मिली। आखिरकार किसी तरह घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मजदूर की पहचान पहाड़ पनारी गांव निवासी 35 वर्षीय सुखराम केरकेट्टा के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker