झारखंड

झारखंड पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए दूसरे दिन 2192 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

मुखिया पद के लिए 282 महिलाओं ने जबकि 216 अन्य ने नामांकन दाखिल किया

रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मंगलवार को पूरे राज्य में 2192 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।

ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए महिलाओं ने 766 और अन्य 555 उम्मीदवार ने नामांकन किया। मुखिया पद के लिए 282 महिलाओं ने जबकि 216 अन्य ने नामांकन दाखिल किया।

पंचायत समिति सदस्य में 151 महिला और 177 अन्य ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य के लिए 33 महिलाओं और 12 अन्य ने नामांकन किया।

राज्य में सबसे अधिक गिरिडीह जिले में नामांकन दाखिल किया गया। कुल 293 उम्मीदवार ने ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया। जबकि ग्राम पंचायत मुखिया के लिए भी गिरिडीह जिले में सबसे अधिक 83 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के सूचना के अनुसार प्रथम चरण में चार पदों के लिए चुनाव होना है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य शामिल है।

किन जिलों में कितना हुआ नामांकन

गढ़वा से 90 ,पलामू से 150, लातेहार से 150, चतरा से 106, हजारीबाग से 127, गिरिडीह से 462, देवघर से 105, गोड्डा से 264, साहिबगंज से 127 ,पाकुड़ से 131, दुमका से 132 धनबाद से 134, बोकारो से 116, रामगढ़ से 32, लोहरदगा से 10 ,गुमला से 27, रांची से 51, पश्चिमी सिंहभूम( चाईबासा) से 22, सरायकेला -खरसावां से 49, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं।

वही, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सभी उपायुक्तों को प्रशासनिक तैयारी चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है ।

राज्य के सभी जिले के उपायुक्त पंचायत चुनाव को लेकर लगातार प्रशासनिक तैयारियों में जुटे हुए हैं और लगातार बूथों सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker