झारखंड

ओलंपिक में झारखंड के सबसे ज्यादा खिलाड़ी नजर आएंगे: हफीजुल हसन

आने वाले दिन में बेहतर परिणाम दिखेगा

रांची: झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन (Hafeezul Hassan) ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसका आने वाले दिन में बेहतर परिणाम दिखेगा।

हसन रविवार को रांची के खेल गांव स्थित हरिवंश तना भगत इनडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य कुश्ती संघ द्वारा आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में बोल रहे थे।

यह चैंपियनशिप 27 से 29 मई तक आयोजित की गई थी। इसमें अंडर 15 महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप और प्रथम अंडर 20 जूनियर महिला तथा पुरुष ओपन राष्ट्रीय कुश्ती रैंकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं।

अनुशासन में रहकर अपना खेल का प्रदर्शन किया है

29 मई को समापन और पुरस्कार वितरण में खेल मंत्री हसन ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

उन्होंने कहा कि सन् 2024 और 2028 के ओलंपिक में भारतीय दल में झारखंड के सबसे ज्यादा खिलाड़ी नजर आएंगे। यही सोच लेकर झारखंड सरकार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्य के सभी खिलाड़ियों को झारखंड सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद है कि आपने लगातार तीन दिनों तक यहां अच्छा प्रदर्शन कर अनुशासन में रहकर अपना खेल का प्रदर्शन किया है।

इस दौरान मंत्री ने फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत की। इस अवसर पर झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, विनोद तोमर, रजनीश कुमार, विजय शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker