रांची: रांची की मेयर और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा (National Minister Asha Lakra) ने राज्य में संभावित खाद्यान्न संकट को देखते हुए राज्य सरकार से झारखंड कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक-2022 में संशोधन करने की मांग की है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि फिलहाल बिल के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने इसे राज्य सरकार को वापस कर दिया है।
राज्य में खाद्यान्न संकट की स्थिति उत्पन्न न हो
ऐसे में व्यवसायियों को धैर्य रखने की आवश्यकता है। उन्होंने राज्य के व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि खाद्यान्न के आवक पर रोक न लगाएं। इससे राज्य में खाद्यान्न संकट उत्पन्न होने के साथ कालाबाजारी की संभावना है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को व्यवसायियों को भरोसे में लेकर इस बिल में आवश्यक संशोधन करना चाहिए।
फिलहाल, राज्य सरकार को खाद्यान्न के आवक पर व्यवसायियों द्वारा लगाए गए रोक को समाप्त कराते हुए खाद्यान्न के आवक को सुगम बनाने की दिशा में उचित पहल करना चाहिए, ताकि राज्य में खाद्यान्न संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।