रांची: झारखंड में 14 मई को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तहत 21 जिलों के 72 प्रखंडों में पहले चरण का मतदान हुआ। इसमें 68.15 फीसदी वोट डाले गये।
अब राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के आठ जिलों में फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है। मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जिलों के 26 बूथों पर 16 मई (सोमवार) को पुनर्मतदान का फैसला लिया है।
इन जिलों के अलग-अलग सेंटरों में तरीके से चुनाव संबंधी गतिविधियों को अमली जामा नहीं पहनाए जाने की शिकायत आयी थी।
इसे देखते आयोग ने 16 मई (सोमवार) को सुबह 7 बजे से फिर पुनर्मतदान कराने का फैसला कराया है।
जिन जिलों में चुनाव कराने का फैसला लिया गया है, वे हैं- हजारीबाग, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, गोड्डा, बोकारो।
इन 8 जिलों के 26 बूथों पर सुबह 7 बजे से फिर से होगा मतदान, जानें कहां-कहां पड़ेंगे फिर से वोट
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में मुखिया पद के लिए 14 बूथों पर 16 मई को पुनर्मतदान होगा।
गढ़वा जिले के रंका में 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा वोटिंग होगी।
चतरा के प्रतापपुर में 1 बूथ पर वार्ड सदस्य के लिए फिर से चुनाव कराया जायेगा।
सिमडेगा के केरसई में 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा वोटिंग होगी।
सरायकेला के चांडिल में 2 बूथों पर पंचायत समिति सदस्य के लिए पुनर्मतदान कराया जायेगा।
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में 3 बूथों पर जिला परिषद सदस्य व मुखिया एवं गोइलकेरा के 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य पद पर दोबारा वोटिंग होगी।
गोड्डा के पोड़ैयाहाट के 1 बूथ पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए दोबारा मतदान कराया जायेगा।
बोकारो के गोमिया में 2 बूथों पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान कराया जायेगा।
झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में पूरा किया जायेगा। अंतिम चरण के लिए वोट 29 मई को वोट डाले जाने है।