रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Election) में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई।
समीक्षा बैठक के दौरान पांच अलग-अलग रेंज के डीआईजी ने तैयारियों का प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, चुनाव कोषांग के प्रभारी अनूप बिरथरे, जैप डीआईजी सुनील भास्कर सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी शामिल थे।
पंचायत चुनाव और विधि व्यवस्था को लेकर बैठक हुई
बैठक के दौरान प्रत्येक जिले में बलों की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी रोकने, अपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई करने, पुराने वारंट के तामिले की स्थिति सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई।
सीमावर्ती जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित पड़ोसी राज्य के जिले के एसपी और थानेदारों के साथ कार्डिनेशन मीटिंग करें।
आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि पंचायत चुनाव और विधि व्यवस्था को लेकर बैठक हुई ।