रांची: गर्मी की छुट्टियों में कटौती को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नसीम अहमद ने बुधवार को कहा है कि शिक्षकों (Teacher) को गर्मी की छुट्टी अर्जित अवकाश बदले दी जाती है।
ऐसे में गर्मी की छुट्टी में कटौती उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि छुट्टी हमारा अधिकार है। हमें हमारी छुट्टी मिलनी चाहिए। यह हमारा हक है। हम छुट्टी के दिन काम नहीं करेंगे।
इस वर्ष स्कूलों में कुल छुट्टियां 60 दिनों की होंगी
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों में काफी कटौती की है। इस वर्ष स्कूलों में कुल छुट्टियां 60 दिनों की होंगी।
विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पांच दिनों का अवकाश स्थानीय स्तर पर आवश्यकता के अनुसार देने का अधिकार दिया है।
आने वाले समय में अगर कुछ होता है, तो इसकी सूचना दी जायेगी
राज्य शिक्षा परियोजना ने छुट्टियों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को देने को कहा है।
इसके साथ स्कूलों में क्लास एक से सात तक टर्म वन परीक्षा दो से 15 मई के बीच लेने को कहा है। यह परीक्षा सभी जिला अपने स्तर पर तय करेंगे। कई जिलों ने परीक्षा लेना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में राज्य के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि अभी छुट्टी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आने वाले समय में अगर कुछ होता है, तो इसकी सूचना दी जायेगी।