रांची: सुखदेवनगर थाना पुलिस ने जमीन कारोबारी कमल भूषण (Land trader Kamal Bhushan) के अकाउंटेंट संजय कुमार सिंह की हत्या के मामले (Sanjay Kumar Singh Murder Case) में दो शूटरों सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
संजय हत्याकांड में रांची के एक पूर्व दागी जमीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या की साजिश भी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) के अंदर से रची गई थी।
50 हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिए गए
बिल्डर कमल भूषण के हत्याकांड के मुख्य आरोपित राहुल कुजूर और डब्लू कुजूर (Rahul Kujur and W Kujur) ने ही भाड़े के हत्यारों से संजय सिंह की हत्या करवाई थी। संजय सिंह की हत्या करने के लिए दोनों शूटरों को 50 हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि बीते सात जुलाई को संजय सिंह रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने काली मंदिर रोड में संजय की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी थी।