RANCHI : अंकित ने जिस पिस्टल से किया था निवेदिता का मर्डर, उसी से फेसबुक पर लाइव आकर खुद को उतारा मौत के घाट

कोकर के अयोध्यापुरी स्थित एक घर में उसने खुद को गोली मार ली, मौके पर ही उसकी मौत हो गई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: शुक्रवार को अंकित (Ankit) नाम के युवक ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल पार्क स्थित हरमू नंद नगर में निवेदिता (Nivedita) नाम की युवती को जिस पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, शनिवार को उसने उसी पिस्टल से  Facebook Live आकर खुद को गोली मार ली।

कोकर के अयोध्यापुरी (Kokar’s Ayodhyapuri) स्थित एक घर में उसने खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

No photo description available.

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

बता दें कि कल निवेदिता की हत्या (Nivedita Murder) के बाद पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए बिहार के नवादा समेत कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी।

nivedita murder case

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जाता है कि अंकित और निवेदिता (Ankit and Nivedita) के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो माह से निवेदिता अंकित से बात नहीं कर रही थी। इससे नाराज होकर अंकित ने इस घटना को अंजाम दिया था।

Share This Article