रांची: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सुधा डेयरी फैक्ट्री में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां फैक्ट्री कैंपस से ही सेक्शन इंचार्ज सुजीत सिंह अचानक गायब हो गए।
जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई पूरे कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस की टीम उन्हें कैंपस में स्थित तालाब से लेकर झाड़ियों में सुजीत की तलाश कर रही है।
तालाब के पास टहलते देखे गए थे सुजीत सिंह
इसी क्रम में सीसीटीवी की जांच की गई तो दिखा कि सुजीत सिंह फैक्ट्री स्थित तालाब के पास ही टहल रहे थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वे कहीं तालाब में ना डूब गए हों।
इस आशंका के मद्देनजर डेयरी प्रबंधन के आग्रह पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो सुजीत सिंह की तलाश तालाब में कर रही है।
बुधवार को फैक्ट्री से निकले ही नहीं थे सेक्शन इंचार्ज
बता दें कि सुधा डेयरी के सेक्शन इंचार्ज सुजीत सिंह बुधवार की शाम से घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद परिजनों ने सुधा डेयरी में खबर दी।
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह जानकारी मिली है कि बुधवार की शाम सुजीत फैक्ट्री से निकले ही नहीं हैं। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें तालाब के पास फोन पर बातचीत करते हुए देखा गया है।
ऐसे में आशंका है कि फोन पर बात करते.करते सुजीत कहीं तलाब में ना गिर गए हों।