झारखंड

रांची के मारवाड़ी कॉलेज के इन स्टूडेंट्स को 4.5 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर मिली JOB

मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी स्टूडेंट्स को विभिन्न प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

रांची: मारवाड़ी कॉलेज के एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स का एक्सेंचर में प्लेसमेंट हो गया है।

इन सभी स्टूडेंट्स को एकसेंचर में एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पद मिला है।

इन्हें यह जॉब सालाना 4.5 लाख रुपये के पैकेज पर मिली है। जिन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है, उनमें सूर्या कुमारी प्रसाद, प्रेयसी राज, शिखा कुमारी, ज्योति प्रकाश, सौरभ जयसवाल, पंचन कुमार, निक्की कुमारी, पायल ठाकुर, पुष्पा कुमारी, निधि कुमारी शर्मा, अदिति तिवारी, माधवी शर्मा, अमरेश कुमार और प्रिया कुमारी शामिल हैं।

इन सभी स्टूडेंट्स ने एक्सेंचर की दो महीने की ट्रेनिंग पूरी की थी। इसी ट्रेनिंग के आधार पर इनका प्लेसमेंट हुआ है।

इन सभी स्टूडेंट्स को रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ आरआर शर्मा, एमसीए विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश और समन्वयक डॉ शुभांकर आईच ने बधाई दी।

मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी स्टूडेंट्स को विभिन्न प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

बता दें कि एक्सेंचर के दूसरे चरण के प्लेसमेंट ड्राइव के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सात जनवरी 2022 तक जारी रहेगी। इससे जुड़ी जानकारी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.marwaricollegeranchi.ac.in पर हासिल की जा सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker