रांची: राजधानी रांची के ट्रैफिक SP हारिस बिन जमा (Traffic SP Haris Bin Jama) को रांची ग्रामीण SP का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जब तक रांची ग्रामीण SP का पदस्थापन नहीं होता है, तब तक वह यह अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। इस संबंध में SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने आदेश जारी कर दिया है।
ग्रामीण SP गए साहेबगंज
आदेश में कहा गया है कि 28 जुलाई को ग्रामीण SP नौशाद आलम Sahebganj SP के पद पर योगदान देने के लिए चले गए।
उनके स्थानांतरण से ग्रामीण एसपी रांची का पद रिक्त हो गया। इसलिए ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा (Traffic SP Haris Bin Jama) अपने कार्यों के अतिरिक्त ग्रामीण एसपी का भी काम देखेंगे।