Ranchi Train Update: रविवार को आसनबनी-सालगाझुड़ी रेलवे लाइन (Asanbani-Salgajhudi Railway Line) के बीच लगने वाले गाडर को लेकर पांच घंटे का ट्रैफिक सह Power Block लिया गया है।
टाटा खडगपुर सेक्शन में चार ट्रेनों को कैंसिल (Four Trains Canceled) कर दिया गया है। खडगपुर-टाटा-खडगपुर के दोनों ट्रेन को 23 जुलाई को, टाटा बरकाकाना-टाटा ट्रेन को 23 जुलाई को जबकि चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर ट्रेन को 23 जुलाई को रद्द किया गया है।
इस ट्रेन का बदला गया समय
23 जुलाई को टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को रिशिड्यूल कर दिया गया है। दो घंटे के लिए समय बदला गया है और झारसुगुड़ा से टाटा के बीच एक घंटा नियंत्रित तरीके से संचालित किया जाएगा।
इसी तरह आसनसोल-टाटा ट्रेन को पुरुलिया तक ही 23 जुलाई को संचालित किया जाएगा। मालगाड़ी का भी परिचालन इस दौरान नहीं होगा।
23 को यह ट्रेन भी कैंसिल रहेगी
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर-खड़गपुर रेलखंड पर विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर (वाया मुरी) 23 जुलाई को रद्द रहेगी।
हटिया-खड़गपुर ट्रेन आद्रा-हटिया के बीच कैंसिल रहेगी
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत कोटशिला-बरबेंदा रेलखंड पर विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण ट्रेन संख्या
18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 22 जुलाई को आद्रा स्टेशन तक ही आएगी और वहीं से वापस लौटेगी। यह ट्रेन आद्रा-हटिया के बीच रद्द रहेगी।
आद्रा मंडल में भी कई ट्रेनों पर असर
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 25 जुलाई को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 24 से 30 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया 27 व 30 जुलाई को एक घंटा विलंब से खुलेगी।
ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर 24, 27 व 29 जुलाई को तीन घंटे विलंब से खुलेगी
ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर 26, 28 व 30 जुलाई को एक घंटा विलंब से खुलेगी।
इन ट्रेनों में जोड़ा गया एडिशनल कोच
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उदयपुर शालिमार उदयपुर ट्रेन में अतिरिक्त 3 AC Coach को जोड़ा गया है। स्थायी तौर पर इस ट्रेन में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
इसी तरह श्रीगंगानगर से नांदेड़ जानेवाली ट्रेनों में दो अतिरिक्त बोगी जोड़ी गई। उदयपुर से न्यू जलपाइगुड़ी ट्रेन (New Jalpaiguri Train) में भी अतिरिक्त बोगी जोड़ी गई है।