रांची: Lockdown के समय राज्य के कई जिलों में पेड़ काटे (Tree Felling Case) जाने की CID जांच की रिपोर्ट देने का आग्रह करने वाली कमलेश कुमार सिंह (Kamlesh Kumar Singh) की जनहित याचिका मामले में CID की ओर से जवाब दाखिल नहीं हुआ।
झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में गुरुवार को जवाब दाखिल करने के लिए सरकार की ओर से समय की मांग की गई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई छह सितंबर निर्धारित की है।
High Court के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पिछली सुनवाई में CID से लॉकडाउन के समय पूरे राज्य में काटे गए पेड़ के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी।
CM को लॉकडाउन में झारखंड में पेड़ काटे जाने की जानकारी दी
लॉक डाउन के समय झारखंड के जामताड़ा, पलामू, चाईबासा, रांची आदि जिलों में वन विभाग (Forest department) की ओर से पेड़ काट दिए गए थे। इन काटे गए पेड़ों को 200 से अधिक ट्रकों में भरकर ले जाया गया था।
कोर्ट को यह भी बताया गया था कि याचिकाकर्ता ने पत्र लिखकर CM को लॉकडाउन में झारखंड में पेड़ काटे जाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद CM ने DGP को मामले में जांच करने का आदेश दिया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।