रांची: रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों (Undergraduate courses)
में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई।
इच्छुक छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल– https:// jharkhanduniversities. nic. in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अगस्त है। पहली मेधा सूची 22-25 अगस्त तक जारी की जाएगी।
इसके आधार पर नामांकन 26 अगस्त से 2 सितंबर तक लिया जाएगा। सीटें खाली रहने की स्थिति में दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी।
रांची विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन
इसके तहत रांची विश्वविद्यालय 33 कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है। इनमें 14 अंगीभूत और 19 संबद्धता प्राप्त कॉलेज शामिल हैं।
इस बार से रांची विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन लिया जा रहा है, जिसमें स्नातक पाठ्यक्रम चार वर्षीय और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (postgraduate course) एक वर्षीय होगा।