2 मई को होगा रांची यूनिवर्सिटी का 36 वां दीक्षांत समारोह, 29,249 स्टूडेंट्स को..

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सभी स्टूडेंट्स को निर्धारित ड्रेस कोड में आना है। उन्हें पास दिया जा रहा है, जिस पर उनका सीट नंबर और अन्य जानकारियां अंकित हैं

News Update
2 Min Read

रांची: Ranchi University का 36 वां दीक्षांत समारोह 2 मई को मोरहाबादी (Morhabadi) स्थित दीक्षांत मंडप (Convocation Hall) में होगा।

कार्यक्रम के चीफ गेस्ट राज्यपाल CP राधाकृष्णन होंगे। University के 29,249 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी।

शनिवार को यह जानकारी यूनिवर्सिटी के VC डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने प्रेस को दी। बताया कि आयोजन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

मौके पर वित्त परामर्शी देवाशीष गोस्वामी, DSW डॉ. सुदेश कुमार साहु, CCDC डॉ पीके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा, रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. प्रीतम कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. कुमार आदित्‍यनाथ शाहदेव उपस्थित थे।

65 स्टूडेंट्स को 81 गोल्ड मेडल

समारोह में 65 स्टूडेंट्स को 81 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। कुछ टॉपरों को दो गोल्ड मेडल मिलेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही डिलिट में- 5, PHD में- 162, MPhil में- 23, MBA में- 70, MCA में- 109, LLM में- 20, एमएड में- 28, MSc में- 506, PGDMT में- 4, एमकॉम में- 356, एमए में- 1533 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। डिग्री प्रदान की जाएगी।

निर्धारित ड्रेस कोड में आना है स्टूडेंट्स को

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सभी स्टूडेंट्स को निर्धारित ड्रेस कोड में आना है। उन्हें पास दिया जा रहा है, जिस पर उनका सीट नंबर और अन्य जानकारियां अंकित हैं।

छात्रों के लिए ड्रेस कोड सफेद धोती कुर्ता या सफेद कुर्ता पायजामा है, वहीं छात्राओं के लिए ड्रेस कोड- सफेद सलवार सूट और लाल दुपट्टा या लाल पाढ़ की सफेद साड़ी व लाल ब्‍लाउज है।

Share This Article