रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से सोमवार को राजभवन में यूएस काउंसेल जनरल इन कोलकाता मेलिंडा एम पावेक ने मुलाकात की।
राज्यपाल ने मेलिंडा एम पावेक से झारखंड की समृद्ध प्राकृतिक सौंदर्यता, कला-संस्कृति आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी भी उपस्थित थे।