Ranchi Violence : रांची में FSL की टीम ने घटनास्थल पर की बारीकी से जांच, कई सबूत लगे हाथ

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जिले के शहरी क्षेत्र में उपद्रव और हिंसा मामले (Violence Cases) में जांच जारी है। इसी दौरान आज FSL की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच किया है।

जांच के दौरान काली मंदिर के नजदीक बिजली के खंभे में फंसी बुलेट के साथ कई सबूत हांथ लगे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार उपद्रवियों के द्वारा कई घरों को निशाना बनाकर फायरिंग (Firing) की थी।

फिलहाल FSL की टीम घटनास्थल से बरामद हुए सारे सबूत को इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है। FSL टीम के साथ CO अमित भगत (Amit Bhagat) भी मौजूद थे।

Share This Article