Ranchi Violence : डोरंडा थाने की पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) नवाज चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है। नवाज चिश्ती सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पोस्ट करता था।
पुलिस विशेष शाखा से मिले इनपुट पर आरोपित को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ डोरंडा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार की राह पर झारखंड सरकार!, रांची के चौक-चौराहों पर चिपकाए गए उपद्रवियों के पोस्टर
आरोपित पहले भी जा चुका है जेल
छानबीन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि उपद्रवी तत्व जब डोरंडा क्षेत्र से मेन रोड (Main Road) की ओर जा रहे थे तो डोरंडा राजेंद्र चौक पर नवाब चिश्ती को भी देखा गया था।
नवाज चिश्ती दंगा और हिंसा भड़काने के आरोप में पूर्व में भी वह जेल जा चुका है। आरोपित को डोरंडा थाना और हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में जेल भेजा था।
आरोपित ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया पर वह धार्मिक उन्माद पैदा करने के लिए उत्तेजक मैसेज (Provocative message) भेजता है।