Ranchi Violence : लोग धैर्य रखें और किसी भी जुर्म में शरीक न हों

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची में नमाज के बाद हुई हिंसक प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को कहा कि यह घटना निश्चित रूप से चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लोग धैर्य रखें और किसी भी जुर्म में शरीक न हों।

उन्होंने कहा कि आज की घटना से जुड़े विषय पर भी चिंता की आवश्यकता है। कहीं न कहीं हम सब बहुत सुनियोजित तरीके से कुछ ऐसी शक्तियों का शिकार हो रहे हैं, जिसका परिणाम हम सबको भुगतना पड़ेगा।

धैर्य खोने की आवश्यकता नहीं

सोरेन ने अपील किया कि वर्तमान हालात में हम परीक्षा की घड़ी से गुजर रहे हैं। हो सकता है कि कठिन परीक्षाएं (Exams) भी हों लेकिन धैर्य खोने की आवश्यकता नहीं है।

इसलिए सभी से अपील है कि किसी ऐसी घटना को अंजाम न दें कि जुर्म (Crime) के भागीदार बनें।

Share This Article