रांची: राजधानी रांची में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले की NIA से जांच की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (High Court) में सोमवार को जनहित याचिका दायर की गई है। पंकज यादव ने जनहित याचिका दायर की है।
पंकज यादव ने याचिका के माध्यम से कहा है कि उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की तथा नारेबाजी, पथराव करते हुए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश की।
हिंसा के दौरान शहर के चार मंदिरों को निशाना भी बनाया गया। जब उपद्रवी को रोकने की पुलिस के द्वारा कोशिश की गई तो भीड़ के द्वारा पुलिस (Police) पर भी गोली चलाई गयी।
इस पर पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। सुनियोजित तरीके से हिंसा फैलाई गयी थी। मामले की उच्चस्तरीय जांच हो, इसलिए इस मामले की NIA से जांच की मांग की है।