Ranchi Violence : जांच के लिए बनी दो सदस्यीय कमेटी ने शुरू की जांच

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी के मेन रोड (Main Road) में बीते दस जून को हुई हिंसा की घटना की जांच के लिए बनी दो सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी है।

सोमवार शाम को टीम में शामिल आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और ADG अभियान संजय आनंद (Sanjay Anand) लाटकर मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप जांच करने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों से भी बात की। टीम हिंसा के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी में हुई हिंसा की जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मामले में दो सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है।

अधिकारी मामले  की जांच में जुटे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ IAS एवं सचिव डॉ अमिताभ कौशल और अपर पुलिस महानिदेशक संजय लाटकर के नेतृत्व में दो सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह कमेटी उपद्रव (Committee Riots) से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के अंदर कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौपेंगी। जांच के लिए दोनों अधिकारी सोमवार की शाम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

Share This Article