रांची: रांची (Ranchi) में पैगंबर के अपमान के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में हुई हिंसा और पथराव में मरे दोनों युवकों को जमीयत उलेमा हिंद की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
दोनों मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपया दिया गया है। इसके साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री से इस घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
हिंसा में मोहम्मद साहिल की हो गयी थी मौत
वहीं दूसरी ओर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मांग की है कि प्रदर्शन पर गोली चलाने वालों की पहचान करके उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिजानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि कि बीते 10 जून को पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के अपमान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद रांची में हुए प्रदर्शन में पथराव के बाद हुई हिंसा में हिंदपीढ़ी के मोहम्मद मुदस्सिर और गुदड़ी चौक के मोहम्मद साहिल की मौत हो गयी थी।