रांची: राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से शहर के कई नदी और डैम भर गए हैं। रांची के हटिया डैम में पानी लबालब भर गया है।
अधिक पानी भरने के कारण डैम से पानी लगातार ओवरफ्लो हाे रहा है। अब भी गेट नंबर- तीन के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है।
इसके कारण पेयजल, स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं।
इधर, विभाग ने डैम का पानी सही उपयोग करने पर जोर दिया है, ताकि अगले तीन साल तक पानी की राशनिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि हटिया डैम की क्षमता 39 फीट है।
डैम में इससे अधिक जमा हो जाने से पिछले तीन दिनों से ओवरफ्लो हो रहा है।
हालांकि, विभाग की ओर से स्क्राइवर वॉल्व खोला गया है। इसके बावजूद जलस्तर में कोई खास कमी देखने काे नहीं मिली है।
डैम में क्षमता से अधिक पानी होने और लगातार ओवरफ्लो होने के बाद भी विभाग की ओर से फाटक खोलने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इस संबंध में पेयजल विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (मैक्निकल) प्रदीप भगत ने रविवार को कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फाटक खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। चेन- पुली लगाकर रखा गया है।
सुरक्षा को लेकर एहतियात बरता जा रहा है।स्थिति खराब होने पर सीनियर अधिकारी से विचार-विमर्श कर फाटक खोलने पर निर्णय लिया जायेगा। गेट खोलने पर डैम का लाखों गैलन पानी बर्बाद होगा।
लंबे समय के बाद हटिया डैम भरा है। अगर यही जलस्तर बरकरार रहा, तो अगले तीन साल तक पानी की राशनिंग (कटौती) करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि रांची सहित विभिन्न जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से हटिया डैम में पानी लबालब भर गया है।