रांची : शुक्रवार की देर रात राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर में मोहल्ले में रहने वाले 4 लड़कों द्वारा एक नाबालिक छात्रा से गैंगरेप (Gang Rape) का सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है।
सभी लड़कों को लड़की पहचानती है, क्योंकि वह उसी मोहल्ले में रहते हैं, जिस मोहल्ले में लड़की रहती है। 4 आरोपियों में दो नाबालिग हैं।
मामला संज्ञान में आते ही सदर थाने की टीम ने शनिवार की सुबह तक दो नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया, जबकि दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को रांची के सदर अस्पताल में छात्रा की मेडिकल जांच (Medical examination) भी करवाई गई है।
पीड़िता ने पुलिस को जो बताया
छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि शुक्रवार की शाम वह अपने चारों दोस्तों के साथ Birthday Party मनाने के लिए सदर इलाके के एक रेस्टोरेंट में गई हुई थी।
जन्मदिन की पार्टी खत्म होने के बाद जब वह घर लौटने लगी उस दौरान चारों लड़के भी उसी के साथ लौट रहे थे। अचानक एक सुनसान जगह पर चारों उसके साथ छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर चारों उसे पास ही एक सुनसान जगह ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया।
उसके बाद चारों मौके से फरार हो गए। छात्रा ने पुलिस को बताया है कि किसी तरह वह शुक्रवार की देर रात अपने घर पहुंची और अपने माता पिता को पूरी बात बताई।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मां बाप अपनी बेटी को लेकर देर रात ही सदर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद तुरंत पुलिस एक्शन में आई और अगले दिन सुबह आरोपियों को पकड़ लिया।