रांची: जिंदगी अनमोल है। किसी भी प्रकार की शारीरिक कमी (Physical Deficiency) से मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या (Suicide) जैसा कदम जिंदगी के लिए अभिशाप है।
राजधानी रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में 22 साल की युवती श्वेता ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी लंबाई कम थी और उसकी शादी को लेकर माता पिता के साथ वह भी परेशान रहती थी।
इस बात की जानकारी मृतका की बहन शिल्पा ने दी। उसने बताया कि सिर्फ इसी वजह से वह हीन भावना से भर गई और डिप्रेशन (Depression) में चली गई थी।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेजा
परिवार वालों की सूचना पर पुंदाग पुलिस (Pundag Police) मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।
बहन ने बताया कि बताया जाता है कि गुरुवार की रात वह (शिल्पा) कुछ काम से बाहर गई हुई थी।
देर रात जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि श्वेता ने अपने ही कमरे आत्महत्या कर ली है।
इसके बाद उसने पड़ोसियों को सूचना दी, पड़ोसियों द्वारा ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।