रांची: रांची (Ranchi) CBI कोर्ट (CBI Court) के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा (PK Sharma) की अदालत में तारा शाहदेव (Tara Shahdev) से जुड़े मामले की मंगलवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई में नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव के यौन उत्पीड़न केस (Sexual Harassment Case) में बचाव पक्ष ने गवाह प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है।
कोर्ट ने बचाव पक्ष यानी रंजित कोहली (Ranjit Kohli) के आग्रह को स्वीकार करते हुए गवाह प्रस्तुत करने के लिए 11 अप्रैल का समय दिया है। इससे पहले सभी आरोपितों के 313 का बयान दर्ज किया जा चुका है।
CBI ने इस मामले में 26 गवाह अदालत के समक्ष पेश किए
CBI ने इस मामले में 26 गवाह अदालत के समक्ष पेश किए हैं। रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के साथ हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (विजिलेंस) बर्खास्त मुश्ताक अहमद व कोहली की मां कौशल रानी (Kaushal Rani) ट्रायल फेस कर रही हैं।
आरोपितों के खिलाफ कोर्ट ने दो जुलाई, 2018 को आरोप गठित किया था। इसके बाद CBI ने इस केस को वर्ष 2015 में टेक ओवर किया था।