Uncategorized

हार से जल्द उबरेगी RCB : संजय बांगर

पुणे: महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने 29 रन से जीत दर्ज की। आरसीबी की यह दूसरी सबसे बड़ी शर्मनाक हार है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी 144 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका और 29 रन से मैच को गंवा बैठा। वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली इस बार भी अपना प्रदर्शन नहीं दिखा सके, जहां वे 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सुयाश प्रभुदेसाई एक बार फिर बल्ले से विफल रहे और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए।

आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगर इस तथ्य पर जोर देते हुए नजर आए कि टीम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रही है। हालांकि, टीम इससे पहले 23 अप्रैल को ब्रेबोर्न में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 ओवर शेष रहते नौ विकेट से हार गई थी, जिसमें उसने केवल 68 रन बनाए थे।

बांगर ने आरसीबी बोल्ड डायरी पर कहा, बात ये है कि टीम कितनी जल्दी खराब प्रदर्शनों से उबर जाय। यह महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाज समय लेकर खेलें। टीम वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रही है। हमें पूरा विश्वास है कि हम मजबूती के साथ अगले मैच में वापसी करेंगे।

बांगर ने आगे कहा, टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। खिलाड़ियों ने राजस्थान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और उन्हें 20 ओवर में 144 रन पर रोक दिया। मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और हसरंगा ने अच्छी गेंदबाजी की और दो-दो विकेट झटके।

कोच ने आगे कहा, टीम के बल्लेबाजी क्रम में थोड़ी समस्या है, उसमें सुधार किया जाएगा और बल्लेबाजों से उम्मीद है कि वे अगले मैच में जोरदार वापसी करेंगे, जिससे टीम को अंक तालिका में फायदा मिले।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker