झारखंड

राबड़ी देवी के बयान पर आरसीपी सिंह ने किया कड़ा पलटवार, कहा- हम राजद के पास कोई अर्जी लेकर खड़े नहीं हैं

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह रविवार को कड़ा पलटवार किया है।

राबड़ी देवी ने दो दिन पूर्व कहा था कि नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल करने पर राजद प्रमुख विचार करेंगे।

राबड़ी देवी के उस बयान पर जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने रविवार को कहा कि हम किसी के सामने अर्जी लेकर नहीं खड़े हैं। हमारी अपनी ताकत है और हमारे नेता नीतीश कुमार बड़े कद के नेता हैं।

उनकी अपनी पहचान है और कौन क्या बोलता है, इससे हमें कोई मतलब भी नहीं है।

बता दें कि राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि जदयू के साथ भाजपा ने अरुणाचल में जो कुछ किया, वैसा बिहार में भी कर सकती है।

अबतक राजद की दूसरी पंक्ति के नेता ऐसी बातें कहते रहे थे, लेकिन राबड़ी देवी ने भी इस बात को आगे बढ़ाया।

साथ ही राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि राज्य की कानून व्यवस्था फेल है।

दिनदहाड़े लूट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।

भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद की पार्टी अपने दर्जनभर एमएलए-एमएलसी को जदयू में जाने से नहीं रोक पाई।

उसका 10 लाख लोगों को एक झटके में सरकारी नौकरी देने का अव्यवहारिक वादा नकार दिया गया।

गरीबों-मजदूरों, युवाओं-महिलाओं ने जिस पार्टी के अनुभवहीन वंशवादी नेतृत्व को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया, उसका कोई न कोई शख्स एनडीए के विधायक तोड़ने के नित नये बड़बोले दावे कर अपनी लॉयल्टी साबित कर रहे हैं।

इनमें कोई राजनीतिक सच्चाई नहीं। बयान में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसी अज्ञात स्थान से संदेश देकर नववर्ष की बधाई दी है और कहा कि उनका दिल उन किसानों के साथ है, जो ‘अन्यायी शक्तियों’ के विरुद्ध लड़ रहे हैं।

इस बयान से जाहिर है कि वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 130 करोड़ लोगों की निर्वाचित सरकार को ‘अन्यायी शक्ति’ बताकर जनता का अपमान कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker