भारत

RCP सिंह को मंत्री पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए: उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि आगे वे क्या करेंगे यह उन्हें फैसला लेना है

पटना:  जदयू के चार नेताओं को मंगलवार को पार्टी से निलंबित किये जाने के बाद जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह (RCP Singh) को नैतिकता के आधार पर मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे देने की नसीहत दी है।

आरसीपी सिंह राज्यसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री हैं उनका कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में आरसीपी सिंह को 7 जुलाई के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि आगे वे क्या करेंगे यह उन्हें फैसला लेना है।

उल्लेखनीय है कि जदयू प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक, प्रदेश महासचिव विपिन यादव, अनिल कुमार एवं समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जीतेंद्र नीरज को JDU State President Umesh Singh Kushwaha ने आज पार्टी के नीतियों के विरोध में कार्य करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। ये चारों नेता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker