बिजनेस

Realme C53 या Redmi Note 11S कौन है बेस्ट? दोनों में 108MP का कैमरा

Redmi Note 11S vs Realme C53 : अब सबके पास ही स्मार्टफोन (SmartPhone) उपलब्ध है। ऐसे में Redmi और Realme दो ऐसी कंपनियां है जिनके स्मार्टफोंस लोगों को खूब पसंद आते हैं।

Realme ने हाल ही में अपनी C-Series का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च किया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।

Realme के इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद 108MP कैमरे वाले सस्ते Redmi Note 11S से कड़ी टक्कर मिलेगी। दोनों फोन 15000 रुपये से कम में आते हैं।

Realme C53 या Redmi Note 11S कौन है बेस्ट? दोनों में 108MP का कैमरा-Realme C53 or Redmi Note 11S which is best? 108MP camera in both

Realme C53 vs Redmi Note 11S

कैमरा

Realme C53 की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर (Megapixel Portrait Sensor) है।

कैमरा Night Mode, Video, पैनोरमिक व्यू, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, HDR, स्लो मोशन सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में मिलता है।

Redmi Note 11S स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो व पोर्ट्रेट लेंस भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme C53 या Redmi Note 11S कौन है बेस्ट? दोनों में 108MP का कैमरा-Realme C53 or Redmi Note 11S which is best? 108MP camera in both

डिस्प्ले

Realme  C53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच HD एलसीडी डिस्प्ले (LCD Display) दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।

Redmi के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुलएचडी+ (1080×2400) AMOLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Realme  C53 फोन में Octa-Core T612 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.82 गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz) पर चलता है। Realme C53 स्मार्टफोन में 4 GB रैम व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD card) के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi note 11S में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो (Octa-Core MediaTek Helio) G96 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.05 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है।

हैंडसेट में 6 GB RAM  व 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD card) के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम कार्ड (Dual Sim Card) सपोर्ट करता है।

Realme C53 या Redmi Note 11S कौन है बेस्ट? दोनों में 108MP का कैमरा-Realme C53 or Redmi Note 11S which is best? 108MP camera in both

बैटरी

Realme C53 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi Note 11S को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ बॉक्स में 33W Pro फास्ट चार्जर (Fast Charger) मिलता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker