Realme ने Realme GT Neo 3, Realme GT Neo 3T और Realme Buds Air 3 Nitro Blue edition को इंडोनेशिया में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है।
Realme GT Neo 3T बात करें तो इसमें 6.62 इंच एमोलेड E4 स्क्रीन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Specification
Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन में Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम मिलती है।
इसके अलावा 5 जीबी तक रैम को एक्सटेंड करने का विकल्प भी है। फोन (Phone) में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 6.62 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
Connectivity
रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। Realme GT Neo 3T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इसके अलावा USB Type-C Audio, Stereo Speakers, Dolby Atmos, High-Resolution Audio जैसे फीचर्स हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 AX, Bluetooth 5.2, GPS, GLONASS, NFC और USB Type-C जैसे फीचर्स (Features) मौजूद हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Camera
बात करें कैमरे की तो Realme GT Neo 3T में सेल्फी और वीडियो (Video) कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
रियलमी के इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
कीमत
कीमत की बात करें तो रियलमी जीटी नियो 3टी की कीमत IDR 5,499,000 (करीब 36,500 रुपये) से शुरू होती है।
फोन इंडोनेशिया में प्री-ऑर्डर (Pre-Order) के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 24 जून से शुरू हो जाएगी। हैंडसेट को डैश यलो और शेड्स ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।