इस दिन भारत में दस्तक देगा Realme Narzo N55, कंपनी ने N सीरीज का दिखाया टीजर

इसकी सहयोगी फर्म OnePlus ने हाल ही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन का Teaser शेयर किया था, जिसे इस वर्ष की तीसरी तिमाही (Third Quarter) में लॉन्च किया जा सकता

News Desk
3 Min Read

Realme Narzo N55 : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का Narzo N55 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने Narzo N Series का टीजर दिखाया था।

यह इस सीरीज का मार्केट में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसका E-Commerce Site Amazon पर प्रोडक्ट पेज लाइव हो गया है। इसे Amazon के साथ ही Realme की साइट से भी खरीदा जा सकेगा।

इस दिन भारत में दस्तक देगा Realme Narzo N55, कंपनी ने N सीरीज का दिखाया टीजर- Realme Narzo N55 will knock in India on this day, company showed teaser of N series

फोन डुअल कैमरा के साथ मिलेगा यूनिक डिजाइन

इसके प्राइम ब्लू कलर (Prime Blue Color) में उपलब्ध होने की भी पुष्टि हुई है। लिस्टिंग में इसके डिजाइन (Design) का भी खुलासा किया गया है। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर दो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हैं।

इसके दायें कोने पर बड़ा वॉल्यूम बटन (Volume Buttons) दिया गया है जिसके अंदर पावर का बटन है। इसकी मोटाई 7.89 mm की है और कंपनी इस सेगमेंट में इसके सबसे पतला होने का दावा कर रही है। Realme ने इसके प्राइस की जानकारी नहीं दी है। इस SmartPhone के बारे में अधिक जानकारी अगले कुछ दिनों में दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दिन भारत में दस्तक देगा Realme Narzo N55, कंपनी ने N सीरीज का दिखाया टीजर- Realme Narzo N55 will knock in India on this day, company showed teaser of N series

दो वेरिएंट्स में स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन को 4GB के RAM और 64GB स्टोरेज और 4GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके 6 GB के RAM और 64 GB और 128 GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स भी हो सकते हैं।

इसका 8 GB RAM और 128 GB Storage वाला वेरिएंट भी हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने चीन में Realme GT Neo 5 SE स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इसे Realme GT Neo 5 का हल्का वर्जन बताया जा रहा है।

कंपनी ने GT Neo 5 को फरवरी में पेश किया गया था। इसके साथ ही कंपनी का दावा था कि यह 240W चार्जिंग वाला पहला स्‍मार्टफोन है। इसकी तुलना में Realme GT Neo 5 SE की बैटरी 100W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इस दिन भारत में दस्तक देगा Realme Narzo N55, कंपनी ने N सीरीज का दिखाया टीजर- Realme Narzo N55 will knock in India on this day, company showed teaser of N series

जल्द ही कंपनी फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स कर सकती है लॉन्च

कंपनी जल्द ही फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (Flip and Foldable Smartphones) लॉन्च कर सकती है। प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता बढ़ रही है।

इस सेगमेंट में Samsung, Vivo, Oppo, Tecno, और Xiaomi पहले से मौजूद हैं। कंपनी ने इससे पहले कोई फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) लॉन्च नहीं किया है। Realme ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कोई स्पेसिफिकेशंस नहीं बताई हैं।

इसकी सहयोगी फर्म OnePlus ने हाल ही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन का Teaser शेयर किया था, जिसे इस वर्ष की तीसरी तिमाही (Third Quarter) में लॉन्च किया जा सकता है।

इस दिन भारत में दस्तक देगा Realme Narzo N55, कंपनी ने N सीरीज का दिखाया टीजर- Realme Narzo N55 will knock in India on this day, company showed teaser of N series

TAGGED:
Share This Article