Homeजॉब्सबिहार के समाज कल्याण विभाग में Counselor के लिए निकली भर्ती, जल्द...

बिहार के समाज कल्याण विभाग में Counselor के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

spot_img

Bihar Govt Jobs : बिहार के समाज कल्याण विभाग में अनेक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के जरिए महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC) में Counselor के 2013 पदों को भरा जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट wdc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2022 तय की गई है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार के महिला एवं बाल विकास निगम की वेबसाइट wdc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

Recruitment for Counselor in Social Welfare Department of Bihar, apply soon

शैक्षिक योग्यता

Counselor पद के लिए उम्मीदवारों को मनोविज्ञान/सामाजिक विज्ञान/लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही किसी सरकारी या गैर सरकारी ऑर्गनाइजेशन में कम से कम दो साल काम का अनुभव भी जरूरी है।

आयु सीमा

अनारक्षित/बीसी/इडब्लूएस/ईबीसी/बीसी (महिला)- 40 साल
एससी/एसटी- 42 साल

चयन प्रक्रिया

Counselor पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन स्टेज के बाद होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा/कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होगा। लिखित परीक्षा का वेटेज 60 फीसदी होगा। जबकि ग्रुप डिस्कशन का 10 फीसदी और इंटरव्यू का 30 फीसदी वेटेज होगा।

सैलरी

Counselor पद पर सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 15000 रुपये सैलरी मिलेगी।

यह भी पढ़े: Calcium की गोली से मौत का खतरा, Heart Attack की समस्या को 33% तक देता है बढ़ावा

spot_img

Latest articles

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

खबरें और भी हैं...

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...