रांची: झारखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector in Jharkhand) में नौकरी (JOB) करने का सुनहरा अवसर सरकार योग्य अभ्यर्थियों को देने जा रही है।
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में तृतीय श्रेणी पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में तृतीय श्रेणी के पदों की रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से तृतीय श्रेणी (Group-c ) के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर आवेदन संबंधित विस्तृत विवरण देखे जा सकते हैं।
अभ्यर्थियों आवेदन करने से पूर्व आवेदन योग्यता, आयु सीमा व परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आवेदन
18 से 35 साल आयु वर्ग के अभ्यर्थी कर सकते हैं
JSSC की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) एक नवंबर 2022 से 29 नवंबर 2022 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किए गए हैं।
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ई-लॉगइन के जरिए आवेदन करना होगा।
वहीं परीक्षा शुल्क भी 1 नवंबर से 2 दिसंबर 2022 की मध्य रात्रि तक भुगतान किया जा सकता है।
आवेदन प्रिंट आउट का लिंक 5 दिसंबर 2022 तक और आवेदन में संशोधन 7 से 9 दिसंबर तक किया जा सकेगा।
भर्ती परीक्षा की प्रमुख तिथियां
ऑनलइन आवेदन शुरू होने की तिथि- एक नवंबर 2022
ऑनलइन आवेदन की अंतिम तिथि- 29 नवंबर 2022
आवेदन में संशोधन की तिथि 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक
परीक्षा शुल्क 100 रुपए। SC, STअभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए
आवेदन करने के लिए ये भी योग्यता जरूरी
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से (Recognized Institute or University) स्नातक व संबंधित विषय में डिप्लोमा होना जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। बता दें कि कुल रिक्तियों की संख्या 64 है।
इसमें 30 स्थाई और 34 बैकलॉग पदों पर नियुक्तियां करनी हैं।
वेतनमान इस प्रकार रहेगा
JSSC की इस भर्ती से अधिकांश पदों के लिए 7वें वेतन आयोग के अनुसार, लेवल-6, 35400-112400 रुपए तक है।
वहीं टेक्नीकल असिस्टेंट के लिए वेतन 19900- 63200 रुपए तक निर्धारित है।
इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन
JSSC तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं। यहां Online Application for RTGCCE-2022 के लिंक पर Click करें और Registration कराएं।
रजिस्ट्रेशन के बाद अपना आवेदन फॉर्म भरें। बता दें कि स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने का यह शानदार अवसर है