टेक्नोलॉजी

Redmi K50 भारत में भी हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी शाओमी (Chinese company Xiaomi) रेडमी के सीरीज भारत में वापस ला रही है। रेडमी के 50आई (Redmi k 50i) सीरीज को चीन से रिब्रांडेड रेडमी 11टी प्रो सीरीज होने की अफवाह है।

हालांकि, शाओमी एक सरप्राइज दे सकता है और रेडमी के 50 को भारत में भी लॉन्च कर सकता है। रेडमी के50 आई सीरीज को चीन से रिब्रांडेड रेडमी नोट 11टी प्रो सीरीज होने की अफवाह है।

अफवाहों की माने तो रेडमी के 50 आई 5G स्मार्टफोन (50i 5G Smartphone) इसी महीने देश में लॉन्च हो सकता है।अफवाह रेडमी के 50 आई अनिवार्य रूप से रेडमी नोट 11टी प्रो माना जाता है, जिसे कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था।

इसलिए रेडमी के 50 आई शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिप की सुविधा दे सकता है, जो रेडमी जीटी नियो 3 को शक्ति प्रदान करता है।

चीनी वर्जन में 64एमपी का मुख्य कैमरा

डाइमेंशन 8100 स्नैपड्रैगन 888 चिप के समान ही परफोर्मेंस देगा। फोन 5080 एमएएच की बैटरी पर भी भरोसा कर सकता है और रेडमी बॉक्स में 67डब्ल्यू वायर्ड फास्ट चार्जर पेश कर सकता है।

चीनी वर्जन में 64एमपी का मुख्य कैमरा है, जिसमें 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2एमपी का तीसरा कैमरा दिया गया है।

फोन 144एचझेड वेरिएबल रिफ्रेश रेट 6.67-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले (IPS LCD Display) के साथ फुल एचडी+ रेजोल्यूशन सपोर्ट किया जा सकता है। यह वही डिस्प्ले लगता है, जो हमने सालों पहले शाओमी एमआई 10टी प्रो में देखा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker