CUET PG के लिए भरे Registration Form, जुलाई के आखिरी हफ़्ते में होगी परीक्षा

News Aroma Media
2 Min Read

CUET PG Exam : नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार UG और PG Courses में Admission लेने के लिए CUET एग्जाम आवश्यक है।

CUET परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय या अन्य निजी विश्वविद्यालय के PG Courses में Admission करा सकते हैं।

Graduate कर चुके Students पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इस परीक्षा का फॉर्म cuet.nta.nic.in पर भर सकते हैं। यह एग्जाम दो शिफ्ट में यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी।

Registration form filled for CUET PG, application fee will have to be paid 500 to 800 rupees

महत्वपूर्ण तारीखें

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तारीख : 18 जून 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख : 19 जून 2022
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन की तारीख : 20 से 22 जून
परीक्षा के आयोजन की तारीख : जुलाई का आखिरी हफ्ता

- Advertisement -
sikkim-ad

योग्यता

ग्रेजुएट कर चुके स्टूडेंट्स पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

स्टूडेंट्स इस परीक्षा का फॉर्म cuet.nta.nic.in पर भर सकते हैं।

कैटेगरी वाइस अप्लीकेशन फीस

जनरल वर्ग : 800 रुपये
ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस : 600 रुपये
एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर : 550 रुपये
पीडब्ल्यूबीडी : 500 रुपये

चयन प्रक्रिया

यह एग्जाम दो शिफ्ट में यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी।

यह भी पढ़े: ICAR और IARI में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Share This Article