नई दिल्लीः Kendriya Vidyalaya ने कक्षा 1 में दाखिला लेने के लिए Registration मांगा है। यह प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो चुकी है। Admission के लिए ऑनलाइन Registration करना होगा।
बच्चों के अभिभावक Kendriya Vidyalaya Registration फॉर्म भरने के लिए KVS के एडमिशन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन Registration कर सकते है। Ragistration की आखिरी तारिख 21 मार्च 2022 को शाम 7 बजे तय की गई है।
आयु
Kendriya Vidyalaya ने कहा, “जिस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 के लिए एडमिशन मांगा गया है, उस शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च को बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, 1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चों पर भी एडमिशन के लिए विचार किया जाएगा।
एडमिशन के लिए दिशानिर्देशों
बता दें, KVS के लिए प्रवेश प्रक्रिया स्व-नियोजित लोगों के लिए भी खुली है। प्राइवेट नौकरियों में लोग और अन्य अभिभावक भी केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अपने बच्चों को रजिस्टर करने के लिए पात्र हैं। हालांकि, KVS में एडमिशन के लिए दिशानिर्देशों के अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी।
जरूरी दस्तावेज
– बच्चे की एक डिजिटल फोटो
– – जन्म प्रमाण पत्र
– आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी प्रमाण पत्र
– – कैटगरी सर्टिफिकेट (SC, ST, OBC)
– आवास प्रमाण पत्र
– रक्षा कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट सर्टिफिकेट
आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
– वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन कोड प्राप्त करें।
– लॉगिन कोड का इस्तेमाल कर अपना आवेदन फॉर्म भरें।
– आवेदन जमा करने के बाद जरूरी दस्तावेज की एक सूची के साथ एक एप्लिकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा।
– आवदेन का प्रिंट आउट कर लें एडमिशन के समय जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेज एक साथ रखें।
आवश्यक सूचना
बता दें, कक्षा 1 के लिए पहली एडमिशन लिस्ट 25 मार्च, 2022 को जारी की जाएगी। अगर पहली लिस्ट के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरी और तीसरी लिस्ट क्रमशः 1 अप्रैल और 8 अप्रैल को जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bihar की छात्राओं को मिलेगा 25 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम