दुमका: बिजली कटौती (Power Cut) से परेशान छात्रों (Students) ने शनिवार को सड़क पर जाम लगा दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न छात्रावासों (Hostels) के छात्रों ने फुलो-झानो चौक, श्रीअमड़ा के समीप धनबाद-साहिबगंज (Dhanbad-Sahibganj) रिंग रोड़ (Ring Road) को सुबह 8 बजे से जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्र सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (Sido Kanhu Murmu University) छात्र समन्वय समिति के बैनर तले जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
सरकार और बिजली विभाग विरोध नारे लगाए
पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा और लाठी-डंडे से लैश छात्र विरोध प्रदर्शन कर सरकार और बिजली विभाग (Electricity Department) विरोध नारे लगाते रहे।
सूचना पर बिजली विभाग के SDO अवधेश कुमार बक्सी, जेई पंकज कुमार, सीओ यामुन रविदास एवं दिग्घी ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
छात्रों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास करते रहे लेकिन छात्र निर्धारित समय तक बिजली भुगतान की मांग पर अड़े रहे।
विभागीय SDO रोटेशन एवं लोड सेटिंग (Rotation and Load Setting) के अनुसार प्रर्याप्त बिजली नहीं होने का हवाला देते रहे लेकिन छात्र एक भी सुनने को तैयार नहीं थे।
बाद में विभाग द्वारा शाम सात बजे से लेकर रात साढ़े 10 बजे तक नियमित बिजली बहाल (Restore Regular Power) का आश्वासन दिया।
तब जाकर छात्र माने और करीब 3 घंटे बाद जाम हटा। जाम से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम हटने के बाद वाहनों का परिचालन सुचारू हो सका।
छात्रों का नेतृत्व समन्वय समिति (Leadership Coordination Committee) सदस्य छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, राजीव बास्की, राजेंद्र मुर्मू ने किया।