रांची : राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (RIMS) में असिस्टेंट इंजीनियर (AE), प्रोजेक्ट टेक्नीशियन (PT) और मेडिकल रिसर्च ऑफिसर (MRO) के लिए इंटरव्यू का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है। मुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हुई है।
असिस्टेंट इंजीनियर के लिए कृष्ण किंकर मिश्रा का चयन
21 अगस्त को हुए साक्षात्कार के उपरांत रिम्स में अनुबंध पर असिस्टेंट इंजीनियर के लिए कृष्ण किंकर मिश्रा का चयन हुआ है। विजय कुमार वेटिंग लिस्ट में हैं। प्रोजेक्ट टेक्नीशियन के पद पर शशि कुमार रंजन का चयन हुआ है।
22 अगस्त को साक्षात्कार हुआ था। मेडिकल रिसर्च ऑफिसर के पद पर डॉ ज्योति ठाकुर का चयन हुआ है। इन्हें रिसर्च प्रोजेक्ट स्पॉट चेक एसपीएचबी डाटा कलेक्शन इन एडल्ट, पीडियाट्रिक एंड प्रेग्नेंट सब्जेक्ट हर काम करना होगा।
सभी चयनित उम्मीदवारों को 10 दिनों के भीतर दिन रिसर्च के कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है।