Reliance Jio 61 Recharge Plan : Reliance Jio ने अपने Rs 61 रूपए वाले प्लान की डेटा लिमिट (Data Limit) को कम कर दिया है जिसे लगभग 2 हफ्ते पहले बढ़ा दिया गया था।
बता दें हाल ही में JIO ने अपने Rs 61 प्लान में Offer किए जा रहे डेटा के Amount को बढ़ाकर 10GB कर दिया था। यह Rs 239 से कम का रिचार्ज कराने वाले यूजर्स के लिए 5G अपग्रेड है।
इस प्लान की मदद से कंपनी की 5G कवरेज के अंदर रहने वाले ग्राहक 5G वेलकम ऑफर (5G Welcome Offer) प्राप्त करने में सक्षम हुए।
डेटा लिमिट घटाने की क्या है वजह?
शुरुआत में यूजर्स को इस प्लान के तहत 6GB डेटा दिया जाता था। यह असल में एक डेटा वाउचर है जिसे बेस प्रीपेड प्लान (Base Prepaid Plan) के साथ शामिल किया जा सकता है।
लेकिन टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company) ने इस प्लान में मिलते वाले डेटा को चुपचाप 6GB से बढ़ाकर 10GB कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने एक बार फिर चोरी छिपे इस डेटा वाउचर की लिमिट को 6GB कर दिया है। डेटा को बढ़ाना कोई गलती थी या Experiment , यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
5233 शहरों में 5जी सर्विस रोलआउट
Reliance Jio अब तक भारत के लगभग 5233 शहरों/कस्बों में अपनी 5G Service Rollout कर चुका है। टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company) तेजी से अपने 5G कवरेज को नए क्षेत्रों में बढ़ा रही है। रिलायंस जियो 5G SA (Standalone) रोलआउट कर रही है जिसे देश में ज्यादातर 5G फोंस सपोर्ट करते हैं।
61 रुपए का प्लान
वर्तमान में रिलायंस जियो (Reliance Jio) की Website पर मोबाइल ऐप पर Rs 61 प्लान 6GB डेटा के साथ नजर आ रहा है। इस प्लान में कोई स्टैंडअलोन वैलिडिटी नहीं है।
इसकी वैधता बेस प्लान (Validity Base Plan) की वैधता के समान होगी। FUP डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।