नई दिल्ली: देश के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) चेन्नई (Chennai) में देश में पहला मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क (Multimodal Logistics Park) बनाएगी।
इस अत्याधुनिक फ्रेट हैंडलिंग फैसिलिटी (Freight Handling Facility) में कई तरह के ट्रांसपोर्ट के एक्सेस होगा और इसे तीन चरणों में विकसित किया जाएगा।
पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप यानी PPP मोड में बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 1424 करोड़ रुपए है। इसमें करीब 783 करोड़ रुपए का निवेश Reliance करेगी।
रोड्स, ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्ट्री ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसका पहले चरण का काम 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि यह 71.7 लाख मीट्रिक टन कार्गो हैंडल करेगा
इसके साथ ही इसका कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। 184.25 एकड़ में बन रहे इस पार्क को 45 साल के कंसेशन पीरियड के लिए दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि यह 71.7 लाख मीट्रिक टन कार्गो हैंडल करेगा। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान (PM Gati Shakti National Master Plan) के तहत पूरे देश में इस तरह के 35 पार्क बनाने की योजना है।
इससे विभिन्न इकनॉमिक जोंस (Economic Zones) को मल्टीमोडल कनेक्टिविटी (Multimodal Connectivity) से जोड़ा जाएगा। मंत्रालय ने अगले तीन साल के दौरान 15 ऐसे पार्कों (Parks) को अपनी प्राथमिकता सूची में रखा है।