पटना में हवा के साथ हल्की बारिश से राहत

0
15
Advertisement

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में शुक्रवार को दोपहर बाद हल्की हवा के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। इससे दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की।

हालांकि, बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई लेकिन इससे मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है। इस बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट (Alert) जारी किया था।

मौसम विभाग ने 24 जून को पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबंनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर समस्तीपुर समेत बिहार के कई जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान बताया है।

ऐसे में इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश (Rain) की संभावना के साथ ही वज्रपात  की भी आशंका है।