Uncategorized

खुदरा निवेशक US Stock Market में कर सकेंगे कारोबार

नई दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) की पूर्ण अनुषंगी इकाई एनएसई आईएफएससी ने गैर-प्रायोजित डिपॉजिटरी प्राप्तियों में लेनदेन शुरू किया है।

इसके साथ अब भारतीय खुदरा निवेशक अमेरिकी शेयरों में आसानी और किफायती तरीके से कारोबार कर सकते हैं।

इसके तहत खुदरा निवेशक न्यूयार्क शेयर बाजार (एनवाईएसई) और नैस्दैक में सूचीबद्ध अमेरिकी शेयरों में कारोबार कर सकेंगे।

एनएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार उसने गैर-प्रायोजित डिपॉजिटरी प्राप्तियों में व्यापार एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर आईएफएससीए द्वारा निर्धारित नियामक ‘सैंडबॉक्स’ ढांचे के तहत शुरू किया है।

इसके साथ ही भारतीय खुदरा निवेशक अब भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत एनएसई आईएफएससी मंच पर लेनदेन कर सकेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker